सफलता का रहस्य जाने, तो कैसे सफल बने

सफलता का रहस्य जाने, तो कैसे सफल बने


आज कल बाजार में बहुत सी ऐसी किताबे हैं जिनमे लिखा हुआ मिलेगा जाने सफल बनने के तरीके, सफलता का रहस्य जाने, तो कैसे सफल बने, और ना जाने क्या क्या? लेकिन क्या इन किताबो को पढ़ने से वाकई सफल बना जा सकता है, कुछ लोग हाँ में उतर देंगे तो कुछ लोग ना में.किताब हमारे ज्ञान को बढ़ाती है,जिस ज्ञान के जरिये हम सफल बन सकते हैं, ना की सफल होने के तरीके से हम सफल बन सकते हैं.

इसी पर आधारित है, आज की यह कहानी…….

आज ही नहीं बहुत सालो से लोग सफल बनने के लिए शार्ट कट तरीका खोजते हैं, इसी क्रम में एक बार एक नौजवान लड़के ने सुकरात से पूछा कि सफलता का रहस्य क्या है?
सुकरात उस नौजवान लड़के की बात सुन कर मंद मंद मुस्कुराने लगे, फिर उन्होंने अगली सुबह उस लड़के को नदी के किनारे बुलाया.लड़का बहुत खुश हुआ क्योँकि अगली सुबह उसे सफलता का रहस्य जो मालूम होना था. अगली सुबह सुकरात ने नौजवान से उनके साथ नदी की तरफ बढ़ने को कहा,और जब आगे बढ़ते-बढ़ते पानी गले तक पहुँच गया, तभी अचानक सुकरात ने उस लड़के का सर पकड़ के पानी में डुबो दिया. अचानक से हुए इस क्रिया की वजह से लड़का संभल नहीं पाया और डूबने लगा और अपने आपको सुकरात से छुड़ाने की कोशिश करने लगा, लेकिन पानी के अंदर सर होने की वजह से वह सांस नहीं ले पा रहा था, इसलिए पानी के भीतर की छटपटाने लगा.लड़का बाहर निकलने के लिए संघर्ष करने लगा , लेकिन सुकरात ताकतवर थे और उसे तब तक डुबोये रखे जब तक की वो नीला नहीं पड़ने लगा. फिर सुकरात ने उसका सर पानी से बाहर निकाल दिया और बाहर निकलते ही ,लड़के ने सबसे पहले हाँफते-हाँफते तेजी से सांस लेना.वह काफी तेजी से सांस ले रहा था.कुछ देर तक वह सिर्फ और सिर्फ सांस लिए जा रहा था.
फिर सुकरात ने उस लड़के से पूछा ,” जब तुम पानी के अंदर थे तो तुम सबसे ज्यादा क्या चाहते थे?”



इस पर सुकरात ने कहा,” यही सफलता का रहस्य है. जब तुम सफलता को उतनी ही बुरी तरह से चाहोगे जितना की तुम सांस लेना चाहते थे तो वो तुम्हे मिल जाएगी” इसके आलावा और कोई रहस्य नहीं है.

सुकरात ने बिलकुल सही कहा, जब हम किसी चीज को पाने के लिए लगातार दिल से कोशिशे करते हैं तो वह हमे मिल जाती है, इसलिए सफलता पाने के लिए फोकस बहुत ज़रूरी है, सफलता पाने की चाहत रखने वाले मे इंटेंसिटी होना बहुत ज़रूरी है. और जब आप वो फोकस और वो इंटेंसिटी पा लेते हैं तो सफलता आपको मिल ही जाती है.

No comments

Powered by Blogger.