सम्भोग करते वक्त दौरान हो सकता असहनीय दर्द, तो ये कारण हो सकते है जिम्मेदार
सम्भोग करते वक्त दौरान हो सकता असहनीय दर्द, तो ये कारण हो सकते है जिम्मेदार
सम्भोग एक ऐसी अनुभूति है जिसमें आप पूरी तरह से खो जाते हैं। परन्तु यदि Problem सच में दर्द को लेकर हैतो अपने Partner से इस बारे में खुल कर बात करें और एक दूसरे को समझते हुए सम्भोग की प्रक्रिया में Change करें। परन्तु जब दोनों को सम्भोग के आनंद में होना चाहिए, तब कई महिलाएं खुद को अहसनीय दर्द में पाती है। यह प्रॉब्लम केवल लाखों लोगों को प्रभावित ही नहीं करती, अपितु उम्र के साथ बदतर होती जाती है। वास्त व में America में सम्भोग सर्वे के अनुमान के मुताबिक , सेक्सुोअल पेन 20 प्रतिशत अमेरिकी महिलाओं को- 15 प्रतिशत Menopause से पहले और 33 प्रतिशत उसके उपरांत प्रभावित करता है। योनि में ड्राईनेस को हमेशा से महिलाओं के मेनोपॉज से जोड़ा जाता है, परन्तु युवा Women भी गर्भनिरोधक गोली, मासिक हार्मोनल परिवर्तन, तनाव से प्रभावित होने के कारण उनका सम्भोग करने को मन नहीं करता। Sexual इंटरकोर्स से पहले फोर प्ले में ज्याभदा जयादा समय लगाने से महिला के यौन सुख में सुधार किया जा सकता है। हालांकि मेनोपॉज महिलाओं योनि में Dryness सामान्यह स्थिुति है परन्तु लुब्रिकेशन के उपाय वास्त व में आपकी मदद कर सकता है।
जो डिवाइन' - सम्भोग टॉय कंपनी की फॉर्मर नर्स और सीओ-फाउंडर सामन्था Evans कहती हैं कि इसके कारण भिन्न हो सकते हैं।
अक्सर आपका डॉक्टर प्रॉब्लम का निदान कर आसानी से उसका समाधान कर देता है। हालांकि कई Women शादी और रिश्तेन के टूटने के उपरांत सम्भोग करने से बचती है। परन्तु यदि प्रॉब्लम सच में दर्द को लेकर है तो अपने Partner से इस बारे में खुल कर बात करें और एक दूसरे को समझते हुए सम्भोग की प्रक्रिया में परिवर्तन करें।
आहार से परेशानी
जिन महिलाओं को इर्रिटेबल बॉउल सिंड्रोम (आईबीएस) की Problem होती है वह आंतों की खराबी के कारण बहुत ज्यादा ऑक्सेलेट्स को अवशोषित कर लेती है। 3-6 महीनों तक कम ऑक्सहलेट्स आहार लेकर इसके लक्षणों में सुधार किया जा सकता है। उच्चल Auxlets आहार में अजवाइन, कॉफी, सेम, बीयर, लीक, पालक, मीठा आलू और स्ट्रॉबेरी शामिल हैं।
Leave a Comment