शिखर धवन को हो क्या जाता है । साउथ अफ्रीका की हरी ड्रेस देख कर

 शिखर धवन को हो क्या जाता है । साउथ अफ्रीका की हरी ड्रेस देख कर



शिखर धवन. अपने 100वें मैच में शतक मारने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. धवन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैटिंग करना रास आता है. बहुत उम्दा एवरेज है उनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ. ये सेफली कहा जा सकता है कि धवन को साउथ अफ्रीका पसंद है. उनसे पहले अपने 100वें मैच में सबसे ज़्यादा रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड दादा के नाम था. सौरव गांगुली ने 97 रन बनाए थे. धवन ने सेंचुरी जड़ दी. मूंछों पर ताव दिया या नहीं पता नहीं लेकिन खुश तो बहुत हुए होंगे. इस तमाम प्रक्रिया में एक इंटरेस्टिंग बात पता चली है.


Shikhar Dhawan ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगभग 57 के एवरेज से रन बनाए हैं. उनके ओवरऑल एवरेज से कहीं ज़्यादा है ये. Shikhar Dhawan का ओवरऑल एवरेज 46.33 है. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए ये एकदम से 10-11 का उछाल ले लेता है. आइए आंकड़े देखते हैं.


Shikhar Dhawan को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैटिंग करना रास आता है. बहुत उम्दा एवरेज है उनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ. ये सेफली कहा जा सकता है कि Shikhar Dhawan को साउथ अफ्रीका पसंद है. Shikhar Dhawan  ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15 मैच खेले हैं. इन 15 मैचों में उन्होंने 738 रन बनाए. एवरेज 56.76 और स्ट्राइक रेट 97.61 का रहा. अपनी 13 वन डे सेंचुरी में से तीन उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही मारी हैं. चार अर्धशतक हैं. दो बार मैन ऑफ़ दी मैच भी रहे. इतना ही नहीं उनका हाईएस्ट स्कोर भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही है. 2015 के वर्ल्ड कप मैच में उन्होंने मेलबर्न में 137 रन मारे थे. वो मैच भारत 130 रनों से जीता था. धवन ही मैन ऑफ़ दी मैच रहे थे.


साउथ अफ्रीका से ज़्यादा बढ़िया वो जिस टीम के खिलाफ खेलते हैं वो श्री लंका है. Sri Lanka के खिलाफ उनका एवरेज 70 है. लेकिन उनसे ज़्यादातर मैच उपमहाद्वीप की फ्लैट पिचों पर होते हैं. श्री लंका वैसे भी पिछले कुछ सालों से भारतीय बल्लेबाजों के लिए रिकॉर्ड सुधारने वाली सीरीज बन गई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मामला थोड़ा ट्रिकी हो जाता है. उनकी तेज़ पिचों पर और उनके तेज़ गेंदबाज़ों के खिलाफ 57 का एवरेज उम्दा प्रदर्शन ही कहलाता है. उम्मीद है बचे हुए दो मैचों में भी शिखर की सुप्रीम फॉर्म जारी रहेगी.

No comments

Powered by Blogger.