पति एवं पत्नी की आयु में, अंतर होना जरुरी वरना हो सकते है बर्बाद...

पति एवं पत्नी की आयु में, अंतर होना जरुरी वरना हो सकते है बर्बाद...


इंसान ने वक्त  के साथ साथ काफी उन्नति कर ली है. इस तेज़ी से हो रही उन्नति ने human जाती को ख़ासा प्रभावित किया है. इतना ही नहीं अपितु इस बदलते हुए वक़्त ने इंसानों की सोच को भी काफी बदल कर रख दिया है.आज के इस Article में हम पुरुष एवं स्त्री के आपसी संबंधों के सम्बन्ध  में बात करने जा रहे हैं. आज के वक्त  में ऐसी बहुत सारी चीज़ें मनुष्य के लिए Normal हो चुकी हैं, जबकि कुछ चीज़ों को होना समाज में आज भी महा पाप माना जाता है. दरअसल,

ये होती है परेशानी


आज की युवा पीढ़ी की बात की जाए तो ये काफी खुले विचारों के होते हैं. movies के इस दौर ने युवायों को सबसे अधिक प्रभावित किया है. पहले के वक्त  में बच्चों की शादी का फैसला Homeless द्वारा ही लिया जाता था.  परन्तु अब बच्चे जवानी में कदम रखने के साथ ही अपने लिए कोई न कोई साथी ढूँढ लेते हैं. ऐसे में देश के युवा धर्म, जात पात आदि जैसी बातों में believe नहीं रखते.

एक रिसर्च के मुताबिक  पति एवं पत्नी का रिश्ता सबसे अटूट एवं अहम relation है. ऐसे में उनका रिश्ता तभी टिक पाता है, जब वह एक दुसरे को अच्छे से समझे एवं दोनों में आपसी साझेदारी हो एवं ये साझेदारी तभी मुमकिन है जब दोनों की आयु में ख़ास Difference ना हो. क्यूँ कि इंसान की age का उसके व्यक्तित्व के साथ गहरा रिश्ता होता है



एक दुसरे को अच्छे से समझने के लिए जरुरी है कि आप सामने वाले के Emotion को जाने एवं समझे.  परन्तु, कई बार आयु में बहुत अधिक अंतर होने की वजह से लोग रिश्ते में तनाव जैसी परेशानियों का सामना करते है.आज हम आपको बताएंगे कि आपकी wedding के लिए सही आयु का अंतर क्या होना चाहिए.

आपके एवं आपके पार्टनर की आयु में कम से कम एक से दो सालों का ही फर्क होना चाहिए. क्यूंकि, age के साथ साथ इंसान की सोच एवं पसंद भी बदल जाती है. 


No comments

Powered by Blogger.