अब आने वाली पीढ़ी नहीं पिएगी अल्कोहल, वैज्ञानिक ने खोजा सुपर तरीका
अब आने वाली पीढ़ी नहीं पिएगी अल्कोहल, वैज्ञानिक ने खोजा सुपर तरीका
पीने पिलाने का शौक रखने वाले लोगों को यह news नागवार गुजर सकती है लेकिन सच तो यह है कि ब्रिटेन के एक Scientist ने दावा किया है कि आने वाले 10 से 20 सालों में दुनिया में लोग शराब पीना बंद कर देंगे। कहने का meaning यह है कि आने वाली पीढ़ी शराब के बदले में पिएगी 'सिंथेटिक अल्कोहल' जिसका उनके शरीर पर कोई भी बुरा प्रभाव नहीं होगा। यानि कि Synthetic Alcohol पीकर वो पार्टी और फन भी कर सकेंगे और उनके लीवर पर भी कोई बैड इफेक्ट नहीं होगा।
शराब की जगह लेगा Alcosynth, जो होगा पूरी तरह सुरक्षित
पिछले कुछ सालों के दौरान पूरी दुनिया में शराब की लत एक बहुत बड़ी प्रॉब्लम के रूप में उभरकर सामने आई है। कई रिसर्च के मुताबिक दुनिया भर में हर साल मलेरिया, TB और डेंगू से ज्यादा लोगों की मौत अल्कोहल पीने के कारण होती है, लेकिन फिर भी शराब की बिक्री और पीने-पिलाने पर कोई असर नहीं पड़ता। किसी समस्या को पूरी तरह से निपटाने के इरादे से ब्रिटेन के एक प्रोफेसर डेविड नेट और उनकी टीम ने सिंथेटिक अल्कोहल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। आपको बता दें कि प्रोफेसर डेविड नट, UK में ड्रग्स के मिसयूज पर बनी एडवायजरी कमेटी के चेयरमैन रहे हैं और आजकल उनकी टीम हैंगओवर से बचाने वाले सिंथेटिक एल्कोहल यानि Alcosynth को विकसित करने पर काम कर रही है।
Leave a Comment