ये वो इंडियन की मशहूर स्टार्स है जिनका जन्म हुआ विदेश में पर लगती है भारत...
01 सनी लियोनी
हॉट अभिनेत्री Sunny Leoni को भारतीय नागरिकता मिल चुकी है. क्योंकि पहले सनी लियोनी American थी. सनी ने 14 अप्रेल 2012 को इस बात की जानाकरी दी थी कि उन्हें भारतीय नागरिकता मिल चुकी है. सनी लियोनी ने सबसे पहले Realityशो बिग बॉस में हिस्सा लिया था और इसके बाद सनी ने बॉलीवुड में कदम रखा .पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) द्वारा गाइडेड फिल्म ‘जिस्म 2’ में आई में डेब्यू किया।
02 दीपिका पादुकोण
आपकी सबसे ब्यूटीफुल एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का जन्म डेन्मार्क में हुआ हैं. ये विदेश में ज्यादा टाइम तक नहीं रहीं. दीपिका जब एक साल की थीं तभी उनकी फोमिली इंडिया आ गई थी, उनके पास मुश्किलव से डेनमार्क की कोई याद है.अब Deepika Padukone के पास इंडियन पासपोर्ट है और भारतीय नागरिक बन चुकी है .
03 जैकलीन फर्नांडीज
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नानडिज (Jacqueline Fernandez) भी इंडियन नहीं है उनके के पास श्रीलंका की सिटीजनशिप है। जैकलीन के पिता श्रीलंकन और मां मलेशियन हैं। दो हजार छः में हुए मिस यूनिवर्स के लिए जैकलीन ने श्रीलंका को रिप्रेजेन्टेटिव किया था। सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित (Guided) फिल्म ‘अलादीन’ से जैकलीन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया।
04 आलिया भट्ट
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान इंग्लेंड के शहर बरमिंघम में जन्मी हैं उनके पास वहां ब्रिटिश नागरिकता है। इसलिए आलिया के पास भी ब्रिटिश पासपोर्ट और वहां की नागरिकता है। करण जोहर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से आलिया ने 2012 डेब्यू किया था.
5 कैटरीना कैफ
इनका जन्म हॉन्ग कॉन्ग में हुआ था. कैटरीना चाइल्डहुड से ही दुनिया के कई कॉन्टिनेंट्स और सिटीज में घूम चुकी हैं। हॉन्ग कॉन्ग के बाद कैटरीना की फॅमिली पहले चीन में शिफ्ट हो गया था फिर उसके आफ्टर वो Japan चले आये । कैटरीना जब आठ साल की तब वह France चली गईं, इतना ही नहीं, कैटरीना अपने परिवार के साथ फिर airy सहित हो गईं और आखिर में अपनी मां (mother) के घर इंग्लैंड में तेरह Years तक रही. कैज़ाद गुस्ताद द्वारा निर्देशित फाइल बूम से Katerina ने 2003 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
Leave a Comment