अगर आप भी सेक्स लाइफ आनंद लेना चाहते है, तो मोज़े पहनकर करे सम्भोग
जिंदगी को खुशनुमा बनाने के लिए जरूरी है सम्भोग परन्तु ये सारी चीजें तब होती हैं जब आपको इसमें पूरी तरह से Satisfaction मिलें एवं आपका पार्टनर आपके प्रति वफादार हो। फिर भी कई बार लोग एक-दूसरे के प्रति loyal होते हैं तब भी उन्हें सम्भोग लाइफ में संतुष्टि नहीं मिलती।
ऐसा क्यों...?
इसलिए इन्हें फाइनल माना जाता है। इसका मतलब ये नहीं की ये हर किसी पर कारगर हों। पिछले दिनों ऐसा ही एक Survey आया था कि घर में सम्भोग करने की तुलना में होटल के कमरे में Sexual intercourse करने में अधिक मजा आता है। ये सारे कारण तो किसी Sexologist से मिल कर ही हल हो सकते हैं। फिर भी अगर आपको अपनी सम्भोग लाइफ में संतुष्टि चाहिए तो इस लेख में दिया गया उपाय अपनाइए।
सोते समय पहनने हैं
मोजेहाल ही में हुए एक सर्वे में इस बात की पुष्टि हुई है कि आप मोजे wear सम्भोग करते हैं तो आपको Extreme सुख की प्राप्ति होती है।
होते रहते हैं ऐसे सर्वे
ऐसे सर्वे होते रहते हैं। सर्वे के result अधिकतर लोगों पर कारगर होते हैं इसलिए इन्हें फाइनल माना जाता है। इसका मतलब ये नहीं की ये हर किसी पर कारगर हों। पिछले दिनों ऐसा ही एक सर्वे आया था कि घर में सम्भोग करने की तुलना में होटल के कमरे में सम्भोग करने में अधिक मजा आता है। ये सर्वे 11 देशों के 2,200 लोगों पर शोध कर तैयार की गई थी। यह सर्वे मोबाइल बुकिंग सर्विस होटल टूनाइट द्वारा किए गए सर्वेक्षण पर आधारित था।
क्यों होता है ऐसा
कि दोनों पांवों में मोजे पहन कर सोने से शरीर में गर्माहट बनी रहती है सर्वे में इस बात का कारण देते हुए कहा गया है यह सर्वे नीदरलैंड की गोनिन्जम यूनिवर्सिटी द्वारा करवाया गया है। इस सर्वे में शोधकर्ता ने पाया की मोजे पहनकर सम्भोग करने वालों में से 80% कपल को चरम सुख की प्राप्ति हुई। वैसे हर कोई इस सर्वे से इत्तेफाक नहीं रखता है। कई एक्सपर्ट इस स्टडी को एक सिरे से खारिज भी करते हैं।
Leave a Comment