आखिर क्यों प्यार के दिन के नाम से जाना जाता है 14 फरवरी... || Valentine's Day Special
आखिर क्यों प्यार के दिन के नाम से जाना जाता है 14 फरवरी... || Valentine's Day Special
वैलेंटाइन डे आ रहा है और हर कोई इस दिन का बेसब्री से इन्तजार करता है चाहे वो लड़का हो या लड़की इस दिन का सबको इन्तजार रहता है ये पर्व हमेशा 14 फरवरी को मनाया जाता है ।
14 फरवरी को माना गया लवर्स डे / वैलेंटाइन्स-डे
ये फेस्टिवल हमेशा की तरह सात (seven) दिनों तक मनाया जाता है ,जिसे कर्मानुसार दिनों को नाम दिया गया इसे वैलेंटाइन वीक के रूप मे जाना जाता है ।
07 February - Rose Day / रोज-डे
08 February - Propose Day / प्रोपोज़-डे
09 February - Chocolate Day / चॉकलेट-डे
12 February - Hug Day / हग-डे
13 February - Kiss Day / किस-डे
14 February - Valentines Day / वैलेंटाइन्स-डे
इस फेस्टिवल पर पश्चिमी देशों में पारंपरिक रूप से इस पर्व को मनाने के लिए 'वेलेंटाइन-डे' नाम से प्रेम-पत्रों का आदान प्रदान तो किया जाता है ही, साथ में दिल, क्यूपिड, फूलों आदि प्रेम के चिन्हों को उपहार स्वरूप देकर अपनी भावनाओं को भी इजहार किया जाता है। 19वीं सदीं में अमेरिका ने इस दिन पर अधिकारिक तौर पर अवकाश घोषित कर दिया था।
14 February को मनाया जाने वाला यह दिन विभिन्न देशों में अलग-अलग तरह से और अलग-अलग विश्वास के साथ मनाया जाता है। वेस्ट( पश्चिमी ) देशों में तो इस दिन की रौनक अपने " शबाब " पर ही होती है, मगर East देशों में भी इस दिन को मनाने का अपना एक अलग ही अंदाज होता है।
जहां चीन में यह दिन 'Knights of Sevens' प्यार में डूबे दिलों के लिए खास होता है, वहीं जापान व कोरिया में इस पर्व को 'वाइट डे' का नाम से जाना जाता है। इतना ही नहीं, इन देशों में 14 February से पूरे महीने तक लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं और एक-दूसरे को गिफ्ट्स व फ्लावर देकर अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं।
वेळ इन टाईने डे की शुरवात कुछ इस तरह हुई थी जिसे आप भी जाने और अपने प्रेमी और प्रेमियों को भी जरूर बताये ताकि इस दिन के बारे में सबको पता चल सके ।
1260 में संकलित की गई 'ऑरिया ऑफ जैकोबस डी वॉराजिन ' नामक पुस्तक में सेंट वेलेंटाइन का वर्णन मिलता है। इसके अनुसार रोम में तीसरी शताब्दी में सम्राट क्लॉडियस का शासन था। उसके अनुसार विवाह करने से पुरुषों की शक्ति और बुद्धि कम होती है। उसने आज्ञा जारी की कि उसका कोई सैनिक या अधिकारी विवाह नहीं करेगा। संत वेलेंटाइन ने इस क्रूर आदेश का विरोध किया।
उन्हीं के आह्वान पर अनेक सैनिकों और अधिकारियों ने विवाह किए। आखिर क्लॉडियस ने 14 फरवरी सन् 269 को संत वेलेंटाइन को फांसी पर चढ़वा दिया। तब से उनकी स्मृति में प्रेम दिवस मनाया जाता है। यू.एस ग्रीटिंग कार्ड के अनुमान के अनुसार पूरे विश्व में प्रति वर्ष करीब एक बिलियन वेलेंटाइन्स एक-दूसरे को कार्ड भेजते हैं, जो Christmas के बाद दूसरे स्थान सबसे अधिक kard के विक्रय वाला पर्व माना जाता है।
Leave a Comment