इन बातो का ध्यान रखना चाहिए.. .रात को सोते समय पति और पत्नी को
इन बातो का ध्यान रखना चाहिए... रात को सोते समय पति और पत्नी को
इसी तरह वास्तु शास्त्र में व्यक्ति के सुबह जागने और रात को सोने के दौरान भी कुछ नियम होते है। ज्योतिष के अनुसार प्रत्येक कार्य को करने का एक तय समय है। वास्तुशास्त्र व्यक्ति के जीवन में काफी अहमियत रखता है। इसमें व्यक्ति की दिनचर्या और उसकी सभी गतिविधियों जैसे जागना सोना,उठना,बैठना, नहाना, खाना आदि के कुछ वास्तु नियम होते है। जैसे दिन में सभी आवश्यक कार्य किए जा सकते हैं वहीं रात में भी कुछ कार्यों का करना बिलकुल मना किया गया है,इसमें अपनी पत्नी के साथ संभोग करना भी शामिल है। यहाँ जानते हैं कि रात को कौन- कोनसे कार्य नहीं करने चाहिए जिसके करने से दुर्भाग्य आता है।
रात के बाद तक ही करें संभोग
खुले बाल करके नहीं सोना चाहिए
इलेक्ट्रॉनिक आइटम
इतना ही नहीं मृत व्यक्तियों के परिवार और संबंधियों द्वारा अंतिम संस्कार के समय रोने-बिलखने के कारन भी इन स्थानों पर नकारात्मक ऊर्जा बहुत ज्यादा होती है जो रात में अपने नियत समय पर आसानी से किसी को भी अपने वशीभूत कर सकती है। श्मशान घाट व कब्रिस्तान,मजार तथा चौराहों पर नहीं जाना चाहिए :शास्त्रो में विष्णु पुराण में बताया गया है कि रात के समय में 12 बजे से 2 बजे तक भूलकर भी श्मशान के आस-पास बिलकुल भी नहीं जाना चाहिए। श्मशान घाट व कब्रिस्तान में रात के उस समय में वहां की मृत आत्माएं जग जाती हैं और विचरण करती है।
ज्योतिष के अनुसार किसी भी प्रकार की तेज खुशबू भूतिया शक्तियों को आकर्षित करती हैं। अतः रात को सोने से पहले अपने हाथ-पांव तथा चेहरा अच्छे से धोकर और ईश्वर का ध्यान करना चाहिए।
Leave a Comment