इस हॉलीवुड फिल्म ने इंडिया में तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड. . . . . . . . .

इस हॉलीवुड फिल्म ने इंडिया में तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड. . . .


हॉलीवुड ( Hollywood ) फिल्मों का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। हाल ही में एक्शन से भरपूर फिल्म 'ब्लैक पैंथर' रिलीज हुई जिसे वर्ल्डवाइड जबरदस्त रिस्पांस मिला है। इसके साथ ही यह फिल्म भारत में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है।  पहले दिन भारत में कमाए 5.60 करोड़ इस फिल्म ने पहले दिन कमाई के मामले में हॉलीवुड की कई सारी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म ने पहले दिन भारत में 5.60 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि बाकी hollywood फिल्मों की बात करें तो वह इसके सामने धराशायी हुई हैं। फिल्म को पहले दिन इतना अच्छा Response मिलना कोई छोटी बात नहीं है । भारत में पहले दिन ( initial day) की पहली सबसे बड़ी कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म

इस हॉलीवुड फिल्म ने इंडिया में तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड. . .


पहले दिन के कलेक्शन की बात की जाए तो 'डेडपूल' ने 3.72 करोड़ रुपये, 'डॉक्टर स्ट्रेंज' ने 2.60 करोड़ रुपये और 'वनडर वूमन' फिल्म ने महज 2.07 करोड़ की कमाई की। ऐसे में 'Black Panther' फिल्म की जबरदस्त ओपनिंग अपने आप में ही काबिलेतारीफ है। और इस फिल्म ने एक अलग ही रिकॉड कायम किया है । 'ब्लैंक पैंथर' फिल्म ने की जबरदस्त Opening फिल्म की दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में ज्यादातर एक्टर American-African से तालुक रखते हैं। इसके साथ ही इस फिल्म में एक्शन और जबरदस्त सीन्स का तड़का लगाया गया है जिस वजह से यह दर्शको को अपनी ओर खींचने में कामयाब रही। यह Marvel Studio में बनी है फिल्म।  मॉरवेल स्टूडियो में बनी है फिल्मइस फिल्म को रयान कूगलर ने डायरेक्ट किया है। जिसमें मुख्य रुप से Chadwick Boseman, Michael B. Jordan, Lupita Nyong'o लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 16 फरवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म की Bang
शुरुआत को देखकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह आने वाले समय में और अच्छा collection कर सकती है।

No comments

Powered by Blogger.