ये 6 झूठ, प्रेग्नेंसी से जुड़े गलती से भी ना करें यकीन
प्रेग्नेंसी का टाइम हरेक औरत की लाइफ का महत्वपूर्ण टाइम होता है। यह वह दौर होता है इस बीच चिकित्षक भी औरतो को कई तरह के परामर्श देते हैं। जब एक महिला इसके एक एक पल को अनुभव करना चाहती है। इस टाइम औरतो के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहना बहुत आवश्यक होता है।
बच्चे का अंदाजा
आपने अपने आसपास कई लोगों को यह कहते सुना होगा कि वो महिला का गर्भ देखकर शिशु के लिंग का अंदाजा बता देते हैं। जबकि प्रैग्नेंसी के दौरान बेबी बंप का शेप पेट के आकार, चर्बी, मांसपेशियों और यूट्रेस के अंदर बच्चे की पोजिशन पर निर्भर करता है। जबकि ये बिल्कुल झूठ है। जिसके चलते कुछ महिलाएं अपेक्षा के अनुसार उत्तर ना मिलने पर उदास हो जाती हैं। इसलिए कभी भी इस बात पर विश्वास ना करें कि सामने वाला जो बोल रहा है वह सच ही है।
सुबह के वक्त कमजोरी
प्रेग्नेंसी में महिलाओं को सुबह के वक्त कमजोरी महसूस होती है। कुछ व्यक्तियों का मानना है कि इसका तात्पर्य है मां के गर्भ से बच्चे को ठीक तरह पोषण नहीं मिल रहा है। जिसके चलते बच्चा वीक हो सकता है। ऐसा नहीं है, बल्कि हर सुबह आपके वॉमिटिंग करने का अर्थ है कि आपको बच्चा गर्भ में पूरी तरह सेफ है।
सीने में जलन
इस दौरान भोजन एसिड फूड पाइप की ओर आ जाता है गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के सीने में जलन बहुत ही आम समस्या होती है। ऐसे में लोग इसके लिए कहते हैं कि ऐसा तब होता है जब हार्टबर्न तेज होती है तो बच्चे के बालों की ग्रोथ अच्छी होती है, यह पूरी तरह गलत है। , जिससे हार्टबर्न की समस्या हो जाती है।
हवाई सफर
महिलाओं को गर्भावस्था में Air travel करने से परहेज करने को कहा जाता है। लोग अफवाह के तौर पर कहते हैं कि इस दौरान Air travel करने से बच्चे को नुकसान हो सकता है। जबकि डॉक्टर मानते हैं कि प्रेग्नेंसी में सुरक्षा के साथ Air travel कर सकते है। केवल आखिरी महीनों में इससे परहेज करना चाहिए।
व्यायाम करना
कुछ लोगों का मानना है कि Virginis करने से children को हानि पहुँचती है और बच्चे के अंग उतने मजबूत नहीं होते हैं। जब आप इस संबंध में doctor की सलाह लेंगे तो जानेंगे कि प्रैग्नेंसी के दौरान हल्की-फुल्की excercise करने से बच्चा स्वस्थ होता है। साथ ही मां भी शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ महसूस करती है।
Leave a Comment