बहुत जल्द ही Indian टीम की भाभीजी बन सकती है ये खूबसूरत अभिनेत्री, इस खिलाड़ी से हो सकती है शादी
बहुत जल्द ही Indian टीम की भाभीजी बन सकती है ये खूबसूरत अभिनेत्री, इस खिलाड़ी से हो सकती है शादी
दोस्तों हमारी फिल्म जगत और Cricket का जैसे बहुत पुराना संबंध है, जैसा कि आप लोग अवगत ही होगे, कि कुछ दशक पहले पूर्व Indian कप्तान कपिल देव का नाम Bollywood मशहूर अभिनेत्री सारिका के साथ जोड़ा गया, और इन दोनों सिलेब्रिटी के संबंध में काफी चर्चा हुई थी। इसके पश्चात और भी कई जोडि़यो है, बॉलीवुड और Cricket के मध्य है।
आपको बता दे कि इन दिनों भी Bollywood अभिनेत्रती अनुष्का और विराट कोहली की शादी को लेकर काफी खबरे वायरल हुई थी, और भारतीय टीम के क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के संबंध में कुछ ऐसी ही खबर सुनने में आ रही है, इन बातो से तो यही सिद्ध हो रहा है, कि Bollywood इंडस्ट्री और क्रिकेट के बीच बहुत पुराना रिस्ता है, जो निरन्तर गहरा होता जा रहा है।
आपकी जानकारी के लिये बता दे कि Indian टीम के ऑलराउडंर हार्दिक पांड्या बॉलीवुड की जानी-मानी Actress ऐली एवराम को डेट कर रहे हैं। आपको बता दें कि ऐली टीवी के Reality शो ‘बिग बॉस 7’ का भी हिस्सा बन चुकी हैं। बीते दिनों हार्दिक के भाई क्रुणाल पांड्या की शादी में ऐली एवराम को देखा गया था। हालांकि अब इस Rumor पर एली एवरात ने विराम लगा दिया है।
उन्होंने एक समाचार पत्र को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि लोगों का काम इन Rumor पर भरोसा करना है। मुझे इसपर कुछ सफाई देने की आवश्यकता नहीं। हम सिर्फ एक अच्छे friend है। आपको बता दे कि इससे पहले हार्दिक पांड्या का नाम 22 वर्षीय फेमस मॉडल लीशा शर्मा के साथ जोड़ा गया था, फिलहाल इस relation में अभी तो कुछ कहा No जा सकता है, पर हो सकता है।
Bollywood अभिनेत्री और क्रिकेट खिलाड़ियों के रिश्ते आज भी किसी से छुपी नहीं है, हाल ही में Bollywood अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शादी की थी, लेकिन अब Indian टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और Bollywood की खूबसूरत अभिनेत्री एली अवराम के बीच काफी नजदीकियां बढ़ रही है।
Leave a Comment