दो प्यार करने वालो की अनोखी दास्ताँ जो छू लेगी दिल
दो प्यार करने वालो की अनोखी दास्ताँ जो छू लेगी दिल
आज हम आपको
दो Lover 's के बारे में बताने
जा रहे
हैं, जिन्हें
आप सुनेंगे
तो कहेगे
, हाँ, यह
सच है।
तो हम
एक अद्वितीय
प्रेम कहानी
के बारे
में बता
दे।
लव ही भगवान का सबसे अच्छा तोहफा है
दिल (heart ) भगवान
का सबसे
beautiful तोहफा है दो बच्चों को,
जिनको
किसी से कोई कोई मतलब
नहीं था
अचानक यु
बदल जाएंगे
ये कभी
सोचा नहीं
था , एक
लड़का था
शंकर, 2007 में सातवीं कक्षा के
लिए नए
स्कूल में
प्रवेश लिया
था, फिर
holidays आ गयी और उसके बाद
2008 में आठवीं
( 8th ) कक्षा में आ गया , एक
दिन उसे
अचानक एक
लड़की दिखी
जो उसकी
Classmate थी, नाम पूजा था ।
ऐसा नहीं था
की उसने
पहली ( first ) बार उसे देखा था,
लेकिन उस
दिन वह
कुछ अलग
ही लग
रही थी
वह उसे
देखता रह
गया ।
उस समय
उसकी Class में केवल बारह
स्टूडेंट्स थे वजह ये थी
की छोटे
स्कूल छोटा
था
"सात लड़के और
पांच girls" कुछ समय
बाद गर्मी
का मौसम
आ जाता
हैं। "आठवीं बोर्ड" की परीक्षा
के कारण
शिक्षकों ने
Sunday को भी अलग एक्स्ट्रा क्लासेज
स्टार्ट कर
दी। दोपहर
को school छोड़ने के बाद शाम
को अतिरिक्त
कक्षा में
बुलाया जाता
और हर Sunday वीकली
टेस्ट होता। एक दिन जब
टेस्ट चल
रहा था
और सब
टेस्ट दे
रहे थे
तब अचानक
शंकर की
नजर पूजा
के बेग
पर पड़ी
, पूजा के
बैग पर
कुछ लिखा
हुआ था,
जब ध्यान
से शंकर
ने देखा
तो वो
एक मोबाइल
न.(Mobile no.) था किसी ने उसके
घर का
Mobile नंबर उसके बेग पर लिख
दिया था।
शंकर ने
उस Number को याद रख लिया।
प्यार कभी
भी हो
सकता है
, भगवान का
ये अनमोल
तोहफा है
।
छोटा स्कूल ( Small School ) होने के
कारण ड्रेस
का कोई
दिक्कत नहीं
था स्कूल
की दूसरी
मंजिल की
छत पर
आठवीं, नौवीं
और दसवीं
कक्षा को
पढ़ाया जाता
था और रविवार
को रोज़
टेस्ट लिया
जाता था
, एक दिन
जब exam चल
रही थी
तब ही
अचानक शंकर
को किसी
चीज के
छूने का
महसूस हुआ
वह उस
वक्त पूजा
के पीछे
बैठा था
और पूजा
की चुनरी
उसके पेरो
को छू
कर जा
रही थी
शंकर का
अचानक ध्यान
हट गया
और वो केवल उसे देखने
लगा और
उसके बारे
में सोच
लगा
कुछ समय बाद सभी ने
बोर्ड परीक्षा
उत्तीर्ण की
और सभी
holidays बिताने
के लिए
चले गए।
लेकिन शंकर
का हाल
बेहाल हो
गया , वह
न तो
सोता ( Sleeping ) था और
न ही
खाना खाता
था।
प्यार में भगवान का अस्तितत्व है
शंकर एक मिडिल
क्लास से
था, वह
एक दिन
पेसो और
पूजा के
बारे में
सोचते हुए
वह एक
कारखाने में
काम करने
चला गया
, और दो
महीने काम
करने के
बाद उसने
कमाये हुए
पेसो से
एक (Cycle और एक Mobile) लिया, फिर
गर्मियों की
holidays जल्द समाप्त होने जा रही
थीं, उसने
पूजा
के बारे में अपने पड़ोस
की girl बतया
और कहा
कि आप
उससे बात
करे, क्या
वह मुझे
पसंद करती
है या
नहीं , उसने
पूजा के
पास कॉल
किया लेकिन
उन्होंने इनकार
कर दिया
और बहुत
बुरा भला
कहा, स्कूल
खुला और
सभी school जाने लगे, अब शंकर
अपनी साइकिल
से school जाता । शंकर की
कक्षा के
10 लड़के थे
जो उसे
बेस्ट फ्रेंड
थे। शंकर
और उसके
दोस्त काफी
Intelligencer थे ।
Girls को हमेशा आगे
बैठाया जाता
और Boys
को उनके पीछे बैठना पड़ता
था। लंच
में सभी
friend डस्टर से खेल रहे थे
( कपडे का
डस्टर ) , अचनाक किस के हाट
से डस्टर
से फेंकते
हुए, अचानक
पूजा की
एक friend जा लगी और उसने
Principal को शिकायत कर दी , जिसके
कारण सभी
लड़कों में
पनिशमेंट मिली और सभी पूजा
पर गुस्सा
हो गए,
और गुस्से
में जब
भी girls को
कुछ पूछना
होता तो
सभी लड़के
मना कर
देते कुछ
दिनों तक
यु ही
चलता रहा
एक दिन
सुनील जो
शंकर का
friend था, उसने कहा केवल तू
ही इसको
सुधार सकता
है ।
प्यार मनुष्य को सही राह दिखाता है
जब 2009 में कुछ
दिनों बाद
टीचर्स डे
आया , तो
Principal ने शंकर और मुकेश को
अपने पास
बुलाया गया
और समारोह
के लिए
बाजार से
कुछ सामान
लेन भेजा,
उस समय
पूजा ने
मुकेश को
50 रुपये दिए
और कहा
कि एक
गर्ल Bracelet ले आना, शंकर ने
मुकेश से
पूछा और
मुकेश ने
सब बता
दिया शंकर
ने कुछ
रुपए अपने
किरायेदार से ले लिए और
दोनों बाजार
चले गए।
उसने एक
सुंदर Bracelet खरीदा और वापस आ
गए। शंकर
ने मुकेश
से कहा
कि आप
इस ब्रासलेट
को लो और इसे पूजा
को दे
दो , इतने
सुंदर Bracelet को देखकर, उसने सोचा
कि यह
बहुत महंगा
है और
उसने कीमत
पूछी लेकिन
शंकर ने
पहले ही
मुकेश को
मना कर
दिया है
कि वह
अपने अलावा
किसी और
से ये
बात न
कहे , जैसा
कि शंकर
ने कहा
था जब
उसने कीमत
नहीं बताई
थी, तब
पूजा ने इसे लेने से
इनकार कर
दिया और
इसे वापस
दे दिया,
शंकर उसे
वह ब्रासलेट
देना चाहता
था।
( Next day ) अगले दिन जब
सब स्कूल
आये तप
Prayer के समय चुपके से शंकर
ने वो
Bracelet उसने पूजा के बैग में
डाल दिया
, जब पूजा
ने
क्लास में बैग खोला, तो
उसने ब्रासलेट
को देखा
और उसने
दोपहर के
समय Bracelet शंकर के बेगे में
डाल दिया
उस वक्त
शंकर घर
गया हुआ
था , शंकर
ने उस
Bracelet को वापस अपने बैग
में देखा
तो , दूसरे
दिन शंकर
ने वो
ब्रासलेट पूजा
के बेग
में डाल
दिया , जब
उसने बैग
खोला, वह
एक Bracelet का सिलसिला लगातार 10-15
दिनों तक चलता रहा। उन
ही दिनों
में एक
दिन जब
सब एक्स्ट्रा
क्लास से
पहले शंकर
घर गया
तो, वह
बारिश हो
रही थी
शंकर घर
पर बैठा
था , उसके
मामा घर
पर थे,
शंकर ने
अपने दिल
की बात
उनको बताई
क्योंकि उसके
mama उसके साथ दोस्तों जैसे यववहार
करते थे और उन्होंने कहा
कि आपके
दिल में
जो कुछ
भी उस
कहो , लेकिन
शंकर को
डर लग
रहा था
उसको अचानक
वो नम्बर याद आया और
उसने अपने
नंबर से
i love you लिखकर SEND कर दिया
।
प्यार कभी भी हो सकता है
और शायद इन
दोनों को
आपस में
मिलना था
इस वजह
से पूजा
ने उसी
दिन ही
पहली बार
किसी का
sms पड़ा था
, ये एक
प्यार ही
तो था
जिसने उसको
वो sms
पड़ने को और अग्रेसित किया
जब उसने
sms देखा और
उसे गुस्सा
आ गया।
उसने अगले
दिन अपनी
सभी दोस्तों
से और
लड़को से
पूछा कि
किसने उस sms किया
है
सब ने मना कर दिया
, अब
शंकर का
जिंदगी नया
करवट लेने
जा रही
थी, अब
केवल शंकर
ही था
जिसको पूजा
ने पूछा
नहीं था
, दोपहर वाली
Extra class में उसने सुनील के जरिये
शंकर को
बुलावा भेजा,
जो शंकर
का सहपाठी
था, उसने
शंकर से
कहा की
पूजा उस
बुला रही
है जो
अलग Class में अपने दोस्तों के
साथ खड़ा
था, लेकिन
शंकर ने
कहा, रुको,
उसने कुछ
time बाद दुबारा
बुलाया लेकिन
शंकर नहीं
जाने पर
अब पूजा
खुद ही
आयी और
कहा की
आप यहाँ
आओ ।
उसने Shankar को बहुत भला बुरा
कहा लेकिन
Shankar ने बिना डरते हुए कहा
मेरे दिल
(Heart ) में जो था वो मैने
कह दिया
अब आपको
जो करना
है कर
लो (Do what you have to do) और चला
गया ।
शंकर के दिल
को जोर
से धड़कना
शुरू हो
गया और
वह डर
गया कि
अब क्या
होगा। कुछ
दिन बीत
गए और
पूजा confuse हो गयी और कुछ
दिनों बाद
दसवीं ( 10th ) क्लास के एग्जाम आने
वाले थे
वो एक
दिन बहार
ग्राऊंड में
बैठी थी
तब उसकी
दोस्त ने
उस समझाया
और कहा
की शंकर
एक बहुत
अच्छा लड़का
है तुजे
कभी दुखी
नहीं करेगा
और उसने
शंकर से
बात करने
को कहा
, शायद अब
पूजा पूरी
तरह समझ
चुकी थी
उसने वो
Bracelet अपने हटो में पहन लिया
और अपनी
फ्रेंड को
शंकर के
कांटेक्ट (Contact ) नंबर मंगवाए , और
दोनों आपस
में बाते
करने लगे
कुछ समय
बाद दोनों
एक दूसरे
के बहुत
नजदीक आ
गए और
उन्हें सिवा
एक दूसरे
के और
कोई नहीं
दिखता एक
को तकलीफ
होती तो
दूसरा जाग
उठता और
एक बीमार
(Sick) होता तो दूसरा भी उसकी
वजह से
बीमार हो
जाता और
अब दोनों
एक दूसरे
का चेहरा
(Face) देखे पल भी नहीं रह
सकते थे
।
दोनों एक दूसरे
से हद
से ज्यादा
प्यार ( Love ) करने लगे थे अब
वो Love letter के जरिये भी
एक दूसरे
से अपने
दिल का
हाल बताने
लगे और
किसी में
एक यदि
नहीं दिख
पाता तो
दूसरा परेशान
हो जाता
, खुशी ने
Valentine's day पर शंकर के
लिए एक
जैकेट ख़रीदा
अब शंकर
के हर
बर्थडे और
Valentine's day पर कोई न
कोई गिफ्ट
( gift ) जरूर आता उसने शंकर की
याद में
एक S नाम
का लॉकेट
ख़रीदा और
अपने गले
में पहना
कुछ समय
बाद प्यार
करने वालो
के बीच
क़यामत की
रात आ
ही गयी
दिन था
शुक्रवार और
Date थी 14 फरवरी 2014 जब रात को
पूजा ने
शंकर को
मिलने Called और सभी पूजा के
घरवालों ने
दोनों को
एक साथ
देख लिया
और शंकर
को घर
जाने के
लिए कहा
लेकिन शंकर
ने मना
कर दिया
इस पर
पूजा के
अंकल और
फादर ने
जबरदस्ती उसे
बहार निकाल
दिया पूजा
से ये
सब देखा
नहीं गया
और उसने
poison खा लिया अगले दिन सब
कुछ बदल
गया था
उसके मम्मी
पापा ने
उसका फ़ोन
ले लिया
और करीब
एक महीने
तक दोनों
ने आपस
में talk नहीं
की शंकर
को लगा
की पूजा
उसे भूल
चुकी है
और वो
Job करने
निकल पड़ा
।
Some Days Later
Some Days Later अचानक पूजा का call आया और दोनों में वापस बाते चालू हो गयी और बीते दिनों को भूल गए और नए सपने सजाने लगे , कॉलेज के दिनों और Exam के समय दोनों साथ आते और साथ ही जाते दोनों को अब किसी से डरते नहीं थे लेकिन पूजा के पापा ने पूजा को समझाया की आपकी चार छोटी बहने है अगर आप हम चाहे तो इनकी और हमारी इज्जत को बचा सकती है जहा हम शादी के लिए बोले वह शादी कर ले और पूजा ने ये बात शंकर से पूछी तो उसने सोच समझकर कहा की आप के पापा ठीक कहते है लेकिन पूजा मानने को तैयार नहीं थी उसे कोई और नहीं शंकर चाहिए और और कुछ दिनों ऐसे ही चलता रहा और फिर पूजा और शंकर के बारे में दोनो परिवारो ने मिल के सोच और शादी पिक्स कर दी और 27 july 2016 को सगाई हो गई । सगाई हो ने से दोनों बहुत कुश थे और कुछ दिनों बाद 2017 nov में दोनों की शादी हो गई अब दोनों बहुत कुशी से रहा रहे । दोस्तों ये ही मेरी लव स्टोरी है प्यार हमेशा सच्चा होना छाए कामयाबी जरूर मिलती । अगर आप किसी से प्यार करते हो पीछे नहीं हटना छाए एक न एक दिन कामयाबी जरूर मिलेगी । दोस्तों ये लव स्टोरी कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताना ।
दोस्तों दो प्यार
करने वालो की कहानी कैसी
लगी कमेंट
बॉक्स मे
जरूर बताना viptopnews.com
Leave a Comment