साउथ फिल्म का ये बहुत अश्लील सीन पूरी वर्ड में हुआ बहुत ज्यादा वायरल, जानिये इसके पूरी सच्चाई !

साउथ फिल्म का ये बहुत अश्लील सीन पूरी वर्ड में हुआ बहुत ज्यादा वायरल, जानिये इसके पूरी सच्चाई !


आजकल जमाना कहां जा रहा है यह सभी जानते ही हैं, Obscenity का कोई पैमाना ही नहीं रहा है, आज़ादी के नाम पर कुछ लोग इस हद्द तक Obscenity पर उतर आये हैं कि सब कुछ भूल बैठे हैं. हाल ही में कई ऐसी Bollywood फ़िल्में आई हैं जिन्हें आप अपने पूरे family के साथ भूलकर भी नहीं देख सकते हैं. बेशक आपका family कितना ही मोर्डेन हो या फिर कितने ही खुले विचारों का हो आप फिर भी कुछ Movies साथ नहीं देख सकते हैं.

Bollywood का सेंसर बोर्ड ना जाने क्या देखकर Movies को पास करता है कि वो बड़े परदे पर आ जाती हैं. आप जब इन Movies को देखेंगे तो खुद यकीन नहीं कर पाएंगे कि आखिर इस स्तर की एडल्ट Movies कैसे बन गयी ? खैर ये तो हुई Bollywood कि बात लेकिन साउथ में भी Movies चलाने के लिए हर तरह के Patre को अपनाया जा रहा है. साउथ की Movies के एक्शन के बारे में बेशक आप सभी जानते होंगे लेकिन आज-कल का प्रचलन Romance के बारे में क्या ?


हालत ऐसी है कि Movies में स्टोरीहो ना हो कुछ एडल्ट सीन होने जरूर ही हैं, ज्ञात हो हाल ही में कई एडल्ट स्टार्स ने भी Movies में रुख किया है और उनके आने ने एडल्ट movies की तरफ लोगों का रुझान बढ़ा है. आपको बता दें हाल ही में South की एक Movies का सीन वायरल हुआ है जो बेहद ही न्यूड है. इस Video को जब आप देखेंगे तो खुद कहेंगे कि आखिर इतनी vulgarity की क्या जरूरत है ?

आपने Video में देखा होगा कि कई जगह बेवजह Obscenity जोड़ी गयी है और यह सीन सुपरहिट है, आखिर इतनी Obscenity की जरूरत क्या थी ? आप खुद बताएं कि क्रिएटिव Ideas को तो समाज के या धर्म के नाम पर मार दिया जाता है लेकिन इन सब चीज़ों के खिलाफ कोई नहीं बोलता है.

 इस मुद्दे से जुड़ी अपनी राय आप हमें Comment में बता सकते हैं ! viptopnews.com

No comments

Powered by Blogger.