लोग शादी के बाद भी किसी ओर के साथ अफेयर रखते है | क्या वजह है जानिए
लोग शादी के बाद भी किसी ओर के साथ अफेयर रखते है | क्या वजह है जानिए
जब शादी कुछ के इच्छा से ना हो तो बहुत Trouble का सामना करना पड़ता है | प्यार के मामले में जज़्बाती होकर ही सोचना पड़ता है । आज के दौर में तेज़ी से बढ़ते कॉम्पटिशन ने युवाओं को ज़रूरत से ज्यादा प्रैक्टिकल बना दिया है। Professional लाइफ के साथ-साथ वो अपनी पर्सनल लाइफ के फैसले भी प्रैक्टिकल होकर ही लेते हैं। ऐसे में ख़ुद को ख़ुश रखने के लिए वो Practical तरीके से सोचते हुए एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को ग़लत नहीं समझते।
शादी हो जाने की वजह
अपनी पत्नी की ओर आकर्षित ना होना
मोहभंग होना
अतिरिक्त संबंध में भरोसा
sexsul तमना ना पूरी होने पर सामन्य वजह होती है | इस पर फिसल जाते है| जब साथी आपके अलावा किसी और के प्रति Attract हो। कई मामलों में तो ये सबसे बड़ी और एकमात्र वजह होती है।
Leave a Comment