लोग शादी के बाद भी किसी ओर के साथ अफेयर रखते है | क्या वजह है जानिए

लोग शादी के बाद भी किसी ओर के साथ अफेयर रखते है | क्या वजह है जानिए 


जब शादी कुछ के इच्छा से ना हो तो बहुत Trouble  का सामना करना पड़ता है | प्यार के मामले में जज़्बाती होकर ही सोचना पड़ता है । आज के दौर में तेज़ी से बढ़ते कॉम्पटिशन ने युवाओं को ज़रूरत से ज्यादा प्रैक्टिकल बना दिया है। Professional लाइफ के साथ-साथ वो अपनी पर्सनल लाइफ के फैसले भी प्रैक्टिकल होकर ही लेते हैं। ऐसे में ख़ुद को ख़ुश रखने के लिए वो Practical तरीके से सोचते हुए एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को ग़लत नहीं समझते।

शादी हो जाने की वजह


जब शादी कुछ के इच्छा से ना हो तो बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है | Family और समाज के दवाब में आकर कर लेते है| इस चक्कर में दूरियां हो जाती है| सपने भी पुरे नहीं हो पाते है| एक दो साल बाद शादी के फिर उनको लगता है | फेसला गलत है | कुछ मिस करने लगते है| यह सारे Realization उन्हें दूसरी औरत की खिचे चले जाते है|

अपनी पत्नी की ओर आकर्षित ना होना 


शादी के कुछ दिन तक Mian-Biwi में दिलचस्पी बनी रहती है, पर कुछ वक़्त के बाद वो बोर हो जाते है |  उसकी वजह है एक दूसरे को टाइम ना देना।

मोहभंग होना 


इसके चांसेंज सबसे कम होते हैं । सब दो रिश्तों की तुलना होने लगती है तो अचानक से कोई और आपको सुंदर दिखने लगता है और आपका अपना साथी Unattractive लगता है |

अतिरिक्त संबंध में भरोसा


एक ओर जहां वैवाहिक संबंध को कामयाब बनाए रखने के लिए sexsul लाइफ का कामयाब होना जरूरी हैं वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं | जिनमें अतिरिक्त संबंधों को लेकर ज्यादा Happy रहते है |

sexsul तमना ना पूरी होने पर सामन्य वजह होती है | इस पर फिसल जाते है| जब साथी आपके अलावा किसी और के प्रति Attract हो। कई मामलों में तो ये सबसे बड़ी और एकमात्र वजह होती है।

No comments

Powered by Blogger.