फाल्गुन मेला 2018 (खाटूधाम) मेले से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां


फाल्गुन मेला 2018 (खाटूधाम) मेले से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारिया

 

इन मार्गों से आ सकते हैं खाटूधाम जी मेले में 2018 

 

-: बाबा श्याम के दर्शन को खाटूधाम आने के सड़क, रेल और वायु मार्ग है। जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट से देश सहित विदेशों की उड़ाने हैं। जहां से 100 किमी दूरी से टेक्सी के जरिए आया जा सकता है।
-: वहीं जयपुर, रींगस और सीकर रेल मार्ग से जुड़े हुए हैं। मेले में रेल प्रशासन की ओर से अतिरिक्त रेल चलाई जाती हैं। दिल्ली से सड़क मार्ग से गुडग़ाव,
-: कोटपूतली, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर से रींगस होते हुए बस व कार से खाटू आया जा सकता है।
-: इसके अलावा सीकर, दांतारामगढ, रेनवाल से भी सड़क मार्ग से खाटू सीधा पहुंचा जा सकता है।



01. मेले में संद्ग्धि व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए जिला प्रशासन श्री श्याम मंदिर कमेटी के सहयोग से सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाएगा। इन सभी कैमरे की कंट्रोलिंग श्री श्याम मंदिर परिसर में बनाए गए पुलिस के मुख्य कार्यालय में अधिकारियों की देखरेख में होगी।
02. मेले में भक्तगण जेब कतरों से जरूर सावधान रहें।
03. यदि आप अपने परिवार सहित खाटूधाम आते हैं तो बच्चों का विशेष ध्यान दें। उनके जेब में नाम, पता व मोबाइल नम्बर की पर्ची जरूर रखें।
04. सभी श्याम भक्त बैग, पानी की Bottle व अन्य कीमती सामान temple के अन्दर न ले जाएं।
05. सभी श्याम भक्तों की सुविधा के लिए प्रशासन की उचित व्यवस्था होती है।
06. पुलिस अधिक्षक ने कहा कि मेले में दूसरे राज्यों के काफी भक्त आते है। इन भक्तों को मेले की व्यवस्थाओं की जानकारी देने के लिए टोल बूथों पर पंपलेट देने की बात कही। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान कानून व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बताया कि मेले में जगह-जगह सीसीटीवी लगवाई जाएगी।
-7. संपूर्ण मेला क्षेत्र 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहता है।
08. सभी श्याम भक्त अपने वाहन से आते हैं उनके लिए तोरण द्वार के पास पार्किंग की व्यवस्था होती है।
09. यदि आप अपने निजी Vehicle से यात्रा करते हैं तो जहां तक संभव हो सके आप अपना वाहन Rings में ही पार्क करे दें ताकि आपको किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
10. कलेक्टर ने रोडवेज को यात्री भार को देखते हुए बस चलाने, स्वास्थ्य Department ambulance व दवा के इंतजाम करने, बिजली निगम को ढ़ीले तारों को ठीक कराने, जलदाय विभाग को पेयजल के इंतजाम करने सहित अन्य व्यवस्था करने के Instructions दिए। जिला कलेक्टर ने मेला मजिस्ट्रेट को सर्कस, मौत का कुंआ, झूले आदि नहीं लगाने की permission नहीं देने की बात कही। मेले में इस बार भी स्काउट गाइड के स्वयंसेवकों की सेवा ली जाएगी।


खाटू मेले 2018 में यातायात व्यवस्था


-: 16 फरवरी 2018 से 19 फरवरी 2018 तक रींगस से खाटू की ओर केवल छोटे वाहनों की ही अनुमति होगी एवं ट्रक व बस इस रास्ते पर नहीं चलेंगे ।
-: 16 फरवरी से 19 फरवरी 2018 तक मण्ढ़ा रोड़ व अलोदा रोड़ से रहेगी।
-: 20 फरवरी से 27 फरवरी 2018 तक वाहन खाटू से केवल अलोदा रोड़ होकर निकल सकेंगे।
-: 20 फरवरी 2018 से 27 फरवरी 2018 तक रींगस से खाटू रोड़ पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। यह मार्ग केवल पदयात्रियों के लिए रहेगा ।
-: 20 फरवरी 2018 से सभी वाहन मण्ढ़ा रोड़ से हनुमानपुरा होकर पार्किंग तक आएंगे।



बाबाश्याम के दर अब कोई नहीं वीआईपी


खाटू मेले की तैयारियों को लेकर अब प्रशासन गंभीर हो गया है। हर मेले में व्यवस्थाओं को बेपटरी करने वाली वीआईपी पास व्यवस्था को इस बार प्रशासन ने खत्म कर दिया है। मेले की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए पुलिस व प्रशासन ने कई नवाचारों को हरी झंडी दी है। बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन की पहली प्राथमिकता है कि भक्तों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। इस बार खाटू मेला 16 फरवरी 2018 से 27 फरवरी 2018 तक 12 दिवसीय भरेगा। उन्होंने कहा कि पार्किंग व्यवस्था निशुल्क रखी जाएगी। भंडारे आदि भी पार्किंग क्षेत्र से बाहर ही लगेंगे।

धर्मशाला, होटलों में बिना पहचान पत्र के यात्रियों को नहीं रखा जा सकेगा। दुकानों में अग्निशमन व्यवस्था करनी होगी। अग्निशमन यंत्र नहीं रखने वाले दुकानदारों पर भी कार्रवाई की जायेगी। होटल, रेस्टोरेंट, भंडारे, मंदिर कमेटी रसोई आदि में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग करते हुए पकड़े जाने पर कार्रवाई की जायेगी। बैठक में तय हुआ कि श्याम मंदिर कमेटी की ओर से अस्थाई शौचालय बनाये जाएंगे।

श्यामबाबा के 2018 के मेले का ये है पदयात्रा मार्ग


मेले के दौरान श्याम मंदिर तक आने के लिये प्रशासन ने Rings Road से सरकारी पार्किंग से बिजली ग्रिड, खटीकान मोहल्ला, केहरपुरा तिराहे से लामिया तिराहे से Rawan tibe के पास की चारागाह भूमि पर बने जिगजैग में से होकर Kuvavaton के खेत में से होकर श्री श्याम बगीची के पास स्थित मुख्य मैला मैदान में बने जिगजैग से होकर श्री श्याम मंदिर में प्रवेश करना होगा।


इन पर रहेगी पूरी तरह से पाबंदी खाटूधाम जी मेले में 2018 



01. खाटू नगर में पार्किंग से लेकर सम्पूर्ण कस्बे में कोई भण्डारा नहीं लगाया जाएगा।
02. भण्डारा संचालकों को पार्किग के लिए भी छोडनी होगी जगह।
03. मेले के दौरान डीजे, साउण्ड सिस्टम पर प्रतिबंध रहेगा ।
04. मण्ढ़ा तिराहे से लामियां रोड़ तथा खाटू-रींगस रोड को नो वैन्डर जोन घोषित।
05. मेले में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो इसके लिए खाटूधाम की तमाम धर्मशालाओं के बाहर किसी प्रकार का भण्डारा नहीं लगाने के आदेश दिए हैं। साथ ही कीर्तन व जागरण के दौरान तेज साउण्ड बजाने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
06. मेले में आने वाले श्याम भक्त सुगमता से बाबा श्याम के दर्शन के लिए खाटूधाम आ सकें। इसके लिए प्रशासन ने इस बार भी मेला अवधी में डीजे पर पूर्णतया पाबंदी लगा दी है।

फाल्गुन मेला 2018 (खाटूधाम) महत्वपूर्ण जानकारिया के क्लिक करे 

No comments

Powered by Blogger.