अगर आप की सम्भोग के प्रति रूचि कम है तो ये चीज कर देगी समस्या दूर...

अगर आप की सम्भोग के प्रति रूचि कम है तो ये चीज कर देगी समस्या दूर...



किसी भी तरह की यौन समस्या से छुटाकारा पाने के लिए प्याज एक सस्ता व सुलभ इलाज है। यदि आप भी ऐसी ही किसी तरह की समस्या से ग्रस्त हैं स्वपनदोष, कमजोरी, थकान... आदि किसी भी प्रकार  की बड़ी से बड़ी सम्भोग से सम्बंधित प्रॉब्लम  का निस्तारण  करने के लिए ये एक सफेद प्याज ही काफी है। जैसे कि सर्दी दूर करने के लिए घर में ही काढ़ा तैयार करते हैं वैसे ही  पुरुष की कमजोरी दूर करने के लिए किचन में रखे प्याज का उपयोग करें।


सफेद प्याज मे  प्रति 100 gm मे मौजूद उपयोगी तत्व
प्रोटीन- 1.2 ग्राम
कार्बोहाइड्रेट -11.1 मि.ग्रा.
विटामिन -15 मि.ग्रा.
वसा- 0.1 ग्राम
कैल्शियम- 46.9 मिग्रा.
खनिज- 0.4 ग्राम
फॉस्फोरस- 50 मि.ग्रा.
कैलोरी -50 मि.कै.
फाइबर- 0.6 ग्राम
लौह- 0.7 मि.ग्रा.
पानी- 86.6 ग्राम

सफेद प्याज  इन पोषक-तत्वों की वजह से बुजुर्ग प्याज को सब्जी कम, औषधि अधिक मानते थे। वीर्यवृद्धि के लिए, कामशक्ति को बढ़ाने के लिए  एवंकमजोरी व नपुंसकता आदि की समस्या को दूर करने के लिए प्याज  एवं घी का संयोग काफी गुणकारी हैं।


नपुंसकता दूर करे 


किसी-किसी  पुरुष को कम वीर्य निकलने की समस्या होती है जो कुछ हद तक नपुंसकता की निशानी भी मानी जाती है।  यदि आप भी ऐसी ही किसी तरह की समस्या से ग्रस्त हैं तो आज ही सफेद प्याज का उपयोग करें। वीर्यवृद्धि के लिए सफेद प्याज के रस के साथ शहद लेने से फायदा होता है। नपुंसकता दूर करने के लिए सफेद प्याज का रस, अदरक का रस, शहद  एवंघी मिलाकर मिश्रण तैयार करें  एवंइस मिश्रण को 21 दिनों तक लगातार सुबह-शाम पिएं।

शीघ्रपतन से छुटकारा एवं कामोत्तेजना बढ़ाने के लिए


 इससे शीघ्रपतन की समस्या हमेशा के लिए तो दूर होगी ही साथ ही आपमें कामोत्तेजना की इच्छा भी चरम स्तर पर पहुंच जाएगी जो आपको संभोग के दौरान काफी देर तक बिस्तर में टिकने में मदद करेगी।

No comments

Powered by Blogger.