इस एक गलती से आपके फोन में बंद हो जाएगा फेसबुक और वॉट्सऐप

इस एक गलती से आपके फोन में बंद हो जाएगा फेसबुक और वॉट्सऐप


ऐपल. दिन में रोज़ एक खाओ, तो डॉक्टर के पास जाने की ज़रूरत नहीं पड़ती. और अगर जेब में रखो, तो जनता आपको बिना किसी बहस के अमीर मान लेगी. ये दूसरे वाले में फोन की बात कर रहे हैं. स्टेटस सिंबल है भाई साब Apple का फोन होना. और वो फोन कहां, ‘आईफोन’ होता है.

जैसे बाकी कंपनियों के smart fone एंड्रॉयड नामक ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं (नोकिया में भी एंड्रॉयड आ गया है, तो भावुक न हों), वैसे ऐपल के फोन iOS नाम के Operating सिस्टम पर चलते हैं. तो जुगाड़ तो हमारे देश में हर समस्या का है, लेकिन अगर iOS में कोई दिक्कत आ जाए, तो बड़ी लेथन हो जाती है. वैसे ही, जैसे अभी हो रखी है.



मसला ये है कि ऐपल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 11 में एक बग आ गया है. इसकी वजह से लोगों के phone क्रैश हो जा रहे हैं. वॉट्सऐप, जीमेल और फेसबुक जैसी Application क्रैश हो जा रही हैं और लोगों के फोन का Data उड़ा जा रहा है.



इस अक्षर वाले मैसेज आने पर हो क्या रहा है


दिक्कत ये आ रही है कि जब भी iOS 11 वाले किसी IPhone में इस अक्षर वाला कोई टेक्स्ट मेसेज आ रहा है, तो उसे लोड करने की कोशिश में डिवाइस और Application क्रैश हो रही हैं. आई-मेसेज के अलावा Whatsapp, Safari, Facebook, Messenger और जीमेल के साथ-साथ टेक्स्ट इनपुट वाली जितनी भी ऐप्लिकेशन हैं, वो डिस्टर्ब हो रही हैं.

दि वर्ज नाम की एक Website है. इसकी रिपोर्ट के मुताबिक iOS 11 वर्जन पर चलने वाले ऐपल डिवाइस पर जब भी कोई यूज़र ये अक्षर टाइप करता है या फिर किसी दूसरे यूज़र से किसी Application पर ये अक्षर वाला मेसेज रिसीव करता है, तो उसे ओपन करते ही device क्रैश हो रही है. इस अक्षर की वजह से iOS 11 पर कई Application चलनी बंद हो रही हैं और फोन का Data उड़ रहा है.

दूसरी Application भी कुछ नहीं कर पा रही हैं



होता ये है कि इस अक्षर वाला कोई भी message जब आई-मेसेज ऐप पर आता है, तो उसे खोलते ही Application क्रैश हो जाती है. इसे ठीक करने के लिए फोन उस मेसेज को दूसरी Application में खोलने का भी ऑप्शन देता है, लेकिन दूसरी ऐप में भी message खोलने पर वो क्रैश या फ्रीज़ हो जाती है. इस बग के बारे में ढेर सारे लोगों ने वीडियो भी अपलोड किए हैं

No comments

Powered by Blogger.