5 तरीके जो परीक्षा के समय स्टूडेंट्स की मदद करेंगी
दोस्तों अगले महीने में आप सभी के Exams है और जादा तर बच्चो की ये शिकायत होती है की उनका पढाई में मन नहीं लगता. वो पढना तो चाहते है पर पढ़ नहीं पाते. तो आज हम आप को इन्ही बातो पर Discussion करने वाले हैं.
अगले महीने में आप सभी के Exams है और आप सभी को बहुत ही tension हैं. और 10th or 12th के स्टूडेंट का tension तो हाई लेवल पर है.
हला की हम आप से ये नहीं कह सकते की आप ने पूरे साल क्यों नहीं पढ़ा क्यों की पूरे साल की पढाई और Exams के टाइम के पढाई में जमीन आसमान का फर्क होता है. अभी जो टाइम जा चूका है उसे याद कर के परेसान होने का कोई फ़ायदा नहीं. अभी जो हमारे पास बचा हुआ Time है उस टाइम को हम सही तरीके से इस्तेमाल करके जादा से जादा अच्छा result ला सकते हैं.
तो चलिए हम इस बचे टाइम को Time मैनेजमेंट करके जादा से जादा पढाई करने की कोशिस करते हैं. तो सबसे पहला तरीका है.
1.time calculation
आज से आप के एग्जाम में कितना दिन बचा है वो आप को देखना है और उस Time में आप को एक अच्छा Time टेबल बनाना हैं मानलो आप के एग्जाम में अभी 30 दिन है तो आप 10 घंटे रोज का Time टेबल बनालो तो आप के पास 300 घंटे हो जाएँगे.
2. analyse your time table
अब आप को ये देखना है की जिस सब्जेक्ट के Exams में जादा अन्तर है उनको आप कम फोकस करेंगे तो चल जायेगा. मानलो आप का हिंदी का पेपर है और उस में 9 दिन का समय है तो आप उन 30 दिनों में हिंदी पर कम Focus करिए क्योकि कही ऐसा न हो की आप हिंदी पर जादा फोकस करे और जिस सब्जेक्ट में कम गेप है वो आप का रह जाये और ऐसे में सारी कहानी ख़राब हो जाये. आप अपने तरीके से Time टेबल बनायें.
3. focus on chapters that carry more marks
आपने ध्यान दिया होगा की कुछ chapter से जादा नंबर allot होते हैं और कुछ chapter पर कम नंबर allot होते हैं. यानि की ऐसा Fix होता है की जो chapter नंबर 6 पर है उस पे 3 नंबर आना है , और जो chapter नंबर 10 पर है उस पर 10 नंबर आना है. अब आप को क्या करना है की जिस chapter पर जादा नंबर मिलना है उस पर आप को जादा Focus करना है. कहीं ऐसा न हो की जिस chapter पर आप को 2 नंबर मिलने वाले हैं उसे आप 2 दिन से लगे हैं और जिस में आप को 10 नंबर मिलने है उस पे आपने ध्यान ही नहीं दिया है.
4. make small goals and achieve them
आप को छोटे छोटे goals रोज रखने हैं और उस small goals को रोज achieve करना है. इससे आपके एग्जाम की तैयार जल्दी और अच्छी हो जाती है. आपको ये निश्चित कर लेना है की आप को इतने देर में इतना chapter तैयार कर लेना है.
5. take mini break after every hour
आप जब भी पढ़े तो आप हर 1 घंटे के बाद 5 मिनट का ब्रेक जरूर लें. ऐसा करने से आप पढाई से परेशान नहीं होते. आप इस 5 मिनट के ब्रेक में कुछ भी कर सकते हो जो आप को अच्छा लगे.
Leave a Comment