भोजपुरी सिनेमा में की एंट्री डांसर Sapna Choudhary की , इस movie में आएंगी नजर

भोजपुरी सिनेमा में की एंट्री डांसर Sapna Choudhary की , इस movie में आएंगी नजर


डांसर Sapna Choudhary एंटर इन न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार (भोजपुरी सिनेमा) Bhojpuri cinema में इन दिनों ‘बैरी कंगना 2’ ने हंगामा बरपा रखा है. इस फिल्‍म की कहानी से लेकर

कास्टिंग तक को इतना Strong बताया जा रहा है कि फिल्म से जुड़े लोग अभी से ही मानने लगे हैं कि यह फिल्‍म कुणाल सिंह (Kunal Singh)  की ‘बैरी कंगना’ से भी बड़ी हिट हो सकती है. फिल्‍म में मेगा star रवि किशन, सिजलिंग काजल राघवानी और शुभी शर्मा लीड में हैं. बिग बॉस सीजन 11 की कंटेस्‍टेंट रह



चुकीं हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को भोजपुरी में इंट्रोड्यूस कर निर्देशक अशोक त्रिपाठी अत्री और निर्माता अशोक श्रीवास्तव और प्रस्तुतकर्ता विनोद पांडेय ने एक नया प्रयोग किया है. निर्देशक


अशोक त्रिपाठी(Director Ashok Tripathi)अत्री ने बताया कि ये फिल्म आत्मा से संबंधति जरूर है लेकिन आधुनिक समावेश और परिदृश्य पर आधारित है, रोमांस और मनोरंजन का अंदाज अलग है रवि Kishan का मानना है कि लंबे अर्से बाद उन्‍होंने Bhojpuri में ऐसी फिल्‍म की है, जो उनके दिल

के करीब है. रवि किशन भोजपुरी इंडस्‍ट्री के एक मात्र ऐसे अभिनेता है, जिन्हें भारत की क्षेत्रीय और बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में काम करने का अनुभव है.फिल्‍म(film) में स्‍पेशल एपीयरेंस में नजर आने वाली


सपना चौधरी ने बताया कि हालांकि उन्‍हें फिल्‍म की कहानी पूरी मालूम नहीं, मगर जिस लेवल पर इसका निर्माण हो रहा है, उसके आधार पर मैं कह सकती हूं कि फिल्‍म काफी अच्‍छी होगी. उन्होंने

कहा कि मुझे भोजपुरी(Bhojpuri) आती नहीं, मगर मेरे चाहने वालों में भोजपुरी के भी लोग हैं. इसलिए मैंने इस फिल्‍म के ऑफर को ना नहीं कहा और इसका पार्ट बनी इसके अलावा फिल्‍म की लीड अभिनेत्री काजल राघवानी ने कहा कि पहली बार उन्‍होंने कोई हॉरर फिल्‍म की है. इसमें मजा

भी आया और बहुत कुछ सीखने(Learning) को भी मिला. काजल ‘बैरी कंगना 2’ में रवि किशन के अपोजिट हैं Haryanvi Dancer Sapna Choudhary Enter in Bhojpuri Cinema

No comments

Powered by Blogger.